नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फंसे प्रवासी मजूदरों के लिए आज रवाना होंगी 8 विशेष ट्रेन, जानिए पूरा टाइम टेबल

Tricity Today | Dadri Railway Station



गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन प्रवासी मजदूरों और उनके परिवारों को घर तक पहुंचाने के लिए ट्रेनों का इंतजाम कर रहा है। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फंसे करीब 18,000 लोगों को उनके घर भेज चुका है। ग्रेटर नोएडा के दादरी रेलवे स्टेशन और दनकौर रेलवे स्टेशन से रोजाना कई विशेष ट्रेन रवाना की जाती है। जिसका खर्चा योगी सरकार उठा रही है। इन ट्रेनों में सरकार ही मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था करती है। 

मंगलवार को बिहार और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल जिलों के लिए दादरी व दनकौर रेलवे स्टेशनों से 8 ट्रेन रवाना होंगी। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी दिनभर रेलवे स्टेशन पर तैनात रहेंगे। इन ट्रेन में बैठकर गौतमबुद्ध नगर में फंसे प्रवासी मजदूर अपने घर के लिए रवाना होंगे। जिला प्रशासन और पुलिस की टीम दोनों रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है। जहां पर पूरी व्यवस्था की जा रही है। सभी के तापमान की जांच होकर की उनके ट्रेन में बैठाया जायेगा। मंगलवार को जो ट्रेन बिहार और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल जिलों के लिए रवाना होंगी। उनकी सूची आप यहां पर देख सकते हो।

अन्य खबरें