|
ग्रेटर नोएडा के सुनपुरा गांव के रहने वाले अमित गुर्जर यूपीएससी के जरिये सिलेक्ट होने के बाद गजेटेड अधिकारी बन गए है। गजेटेड में नाम आने के बाद ही अमित गुर्जर सबसे पहले वहां पहुंचे जहां पर उन्होंने तैयारी की हैं।
आपकों बता दें कि अमित गुर्जर ने सादापुर की झाल पर स्थित THE AMBITION LIBRARY में तैयारी की हैं। अमित गुर्जर लाइबेरी के संस्थापक और संचालक रोहित बैसोया से मिलकर उनका और उनकी लाइबेरी का धन्यवाद दिया। अमित गुर्जर ने बताया कि उनकी इस कामयाबी के पीछे बडों के आर्शिवाद के साथ ही लाइबेरी का भी विशेष योगदान हैं।
वही लाइबेरी संस्थापक रोहित बेसौया ने बताया कि, उन्हें बहुत गर्व है कि उनकी लाइबेरी में पढने वाला छात्र आज गजेटेड अधिकारी बन गया हैं। रोहित बेसौयो ने गजेटेड ऑफिसर अमित गुर्जर को मिठाई खिलाकर सम्मान दिया।
इस मौके पर एडवोकेट सुरेश बैसोया, विकास गुर्जर, जगवीर नम्बरदार, मास्टर भूपेंद्र नागर, मास्टर जगवीर शर्मा, मास्टर नरेश खारी, विक्रम फौजी, मनोज बैसोया, जोगी पहलवान, मोंटी कुमार, सचिन, भीम नागर आदि लोगों ने अमित को मिठाई खिलाकर बधाई दी।