ग्रेटर नोएडा में युवक ने पंखे से लटककर जान दी, सुसाइड नोट पढ़कर आए आंखों में आंसू

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के गांव जलपुरा में एक युवक ने खुदकुशी कर ली। युवक ने नौकरी छूटने से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के सुसाइड नोट में दिल को पसीजने वाली बातें लिखी हैं। उसने लिखा कि मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। मैं खुद जिम्मेदार हूं। नौकरी चली गई है। अब जान देने के सिवाय कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है।

पुलिस के मुताबिक मूल रूप से छपरा सिटी (बिहार) के रहने वाले आशुतोष कुमार महतो बरोला (नोएडा) में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। उनका चचेरा भाई उमाशंकर प्रसाद महतो ग्रेटर नोएडा के जलपुरा गांव में किराए पर मकान लेकर रहते थे। आशुतोष कुमार महतो ने सोमवार की शाम ईकोटेक-3 थाना पुलिस को सूचना दी कि उनके चचेरे भाई उमा शंकर महतो ने पंखे पर लटककर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। 

तीन सप्ताह पहले छूट गई थी नौकरी

उन्होंने बताया कि उनका चचेरा भाई फेस टू स्थित एक कंपनी में नौकरी करता था। तीन सप्ताह पहले उसकी नौकरी छूट गई थी। जिसके चलते मृतक ने परेशान होकर खुदकुशी की है। मृतक उमाशंकर प्रसाद महतो ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उन्होंने परिवार से माफी मांगी है। उसने स्वयं को ही इस घटना का उत्तरदायी बताया है। किसी को दोष नहीं देने के लिए लिखा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उमाशंकर पर निर्भर है पूरा परिवार

उमाशंकर के चचेरे भाई ने बताया कि उनका पूरा परिवार उन्हीं के ऊपर निर्भर था। वह यहां नोएडा में रहकर नौकरी करते थे। अपने ऊपर बहुत कम पैसा खर्च करते थे। हर महीने मिलने वाली पूरी तनख्वाह छपरा में रहने वाले अपने पूरे परिवार को भेज दिया करते थे। नौकरी चले जाने के कारण उनके सामने भूखा मरने का संकट खड़ा हो गया। शायद यही वजह रही कि उन्होंने मौत को गले लगा लिया। पुलिस का कहना है कि उमाशंकर के परिवार को सूचना दे दी गई है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है। एफआईआर दर्ज करके जांच की जा रही है।

अन्य खबरें