नोएडा: यमुना खादर में सक्रिय भूमाफिया पर एक्शन, अवैध फार्म हाउस की ओर जाने वाले रास्ते तोड़े गए

नोएडा | 4 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | यमुना खादर में सक्रिय भूमाफिया पर एक्शन



नोएडा में यमुना नदी के खादर क्षेत्र में सक्रिय भूमाफिया पर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को बड़ा एक्शन लिया है। यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और फार्म हाउसों के निर्माण पर रोक लगाने के लिए प्राधिकरण ने बुधवार को बड़े स्तर पर कार्यवाही की है। प्राधिकरण ने इस अवैध गोरखधंधे में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ भू-माफिया एक्ट के तहत कार्यवाही करने के लिए पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।

बुधवार को प्राधिकरण और सिचाईं विभाग की संयुक्त टीम ने यमुना पुश्ते से सटे 14 अवैध रास्तों को ध्वस्त किया है। इस कार्यवाही का नेतृत्व प्राधिकरण विशेषाकार्यधिकारी डा. संतोष उपाध्याय ने किया। टीम में तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना, कल्पना सिंह, वर्क सर्किल-9 के वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल, पुलिस निरीक्षक डीपी सिंह मौजूद रहे।

 

इन तीन लोगों ने यमुना खादर क्षेत्र में दिया गोरखधंधे को अंजाम
प्राधिकरण विशेषाकार्यधिकारी ने बताया कि नंगली नगला, चक बहरामपुर, रायुपर खादर और असगरपुर जागीर के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से पुश्ते को काटकर रास्तों का निर्माण किया गया है। यहा अवैध रूप से बिजली के खंभे और बिजली की लाइन लगाई गई हैं। अवैध प्लाटिंग और फार्म हाउसों की खरीद फरोख्त की जा रही है। इसमें दिनेश त्यागी पुत्र वेदप्रकाश त्यागी निवासी ददसिया गांव फरीदाबाद, यदुवेंद्र पुत्र अनूप सिंह निवासी नगली-नगला, कुलदीप शर्मा पुत्र प्रेम किशोर शर्मा प्रमुख रूप से शामिल हैं। 

तीनों के खिलाफ भू माफिया एक्ट के तहत कार्रवाई की सिफारिश
नोएडा विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी संतोष कुमार बताया कि इनके खिलाफ भू-माफिया अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है। साथ ही पुश्ते की सुरक्षा, प्रकृति और नदी की मुख्य धारा में परिवर्तन, जनमानस की सुरक्षा के लिए दृष्टिगत सिचाईं विभाग को कार्यवाही करने के लिए कहा है। सीईओ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही जारी रखी जाएगी।

अन्य खबरें