Greater Noida: ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन करेगा यह काम

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



गौतम बुद्ध नगर प्रशासन कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए हर संभव उपाय कर रहा है। बीमारियों से बचाव के लिए अब गांव में मुनादी कराई जाएगी। इस मुनादी में बीमारियों से कैसे बचा जाए इस बारे में बताया जाएगा। ग्राम प्रधान ग्रामीणों को बीमारियों से बचाव के अलावा स्वच्छता के प्रति भी लोगों को जागरूक करेंगे। 

गौतम बुद्ध नगर के जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने बताया कि जिले में संचारी रोग और कोरोना वायरस बीमारी का प्रकोप चल रहा है। बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अब ग्राम पंचायतों में ऐना उसकी व्यवस्था कराई जा रही है। जनपद गौतम बुद्ध नगर में 86 ग्राम पंचायतें हैं। जिनके प्रधान अब मुनादी करके  ग्रामीणों को संचारी रोग और उससे बचाव के बारे में बताएंगे।

जिला पंचायती राज अधिकारी ने बताया कि प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं कि वह दिन में दो बार है एनाउंस कराएं। इसमें प्रधान साफ सफाई के साथ बताएंगे कि पानी उबला हुआ और क्लोरीन की गोलियां डालकर पीना है। बुखार या कोई अन्य परेशानी होती है तो आशा को जरूर बताएं। घरों में मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। घरों में लारवा जमा ना होने दें। यादव ने बताया कि गांव में बीमारियों से बचाव के साथ-साथ ग्रामीण स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। स्वच्छता पर किस तरह का ध्यान रखना है और क्या क्या सावधानी बरतनी है। इन सब के बारे में बताया जाएगा।

अन्य खबरें