गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई, आवेदन 15 मई तक करें

Tricity Today | Gautam Buddha University



Gautam Buddh University (जीबीयू) ने कोरोना महामारी की वजह से आगामी शैक्षिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई कर दी गई है। पहले 25 अप्रैल अंतिम तिथि थी। 17 मई को होने वाली प्रवेश परीक्षा को जून के अंतिम सप्ताह में करने का निर्णय हुआ है। 

मेरिट पर आधारित आवेदन प्रक्रिया 22 जून तक पूरी होगी। विभाग के निदेशक डॉ. अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि विवि में दाखिले के लिए लगभग तीन हजार विद्यार्थियों ने अभी तक आवेदन किया है। इनमें भारतीय आवेदकों की संख्या 2700 से अधिक हैं, जब कि विदेशी आवेदकों की संख्या 200 से अधिक है।

जीबीयू प्रशासन ने बताया कि प्रवेश फॉर्म यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।

अन्य खबरें