नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता मध्यम से खराब के बीच, जानिए आने वाले दिनों के हालात

नोएडा | 4 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today |



एक सरकार की एजेंसी के अनुसार मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद, गुड़गांव, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता 'मध्यम से 'खराब की श्रेणी के बीच रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा दर्ज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार दिल्ली के चारों पड़ोसी जिलों की हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 प्रदूषक तत्वों की मौजूदगी दर्ज की गयी।

आपको बता दें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है। सीपीसीबी के शाम सात बजे के आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद में सेक्टर-11 में स्थित स्टेशन में एक्यूआई 262 मापी गयी। वहीं सेक्टर-30 में 244, न्यू इंडस्ट्रियल टाउन में 217 और सेक्टर-16ए में 199 मापी गयी है।

गुड़गांव में सेक्टर-151 में एक्यूआई 246 दर्ज की गयी। इसके बाद विकास सदन में 234, एनआईएसई ग्वाल पहाड़ी में 169 और टेरी ग्राम में 131 मापी गयी। गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में सेक्टर एक में एक्यूआई 235 था। सेक्टर-62 में 229 और सेक्टर-116 में 195 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क पांच में एक्यूआई 239 मापा गया। वहीं, नॉलेज पार्क तीन में 187 दर्ज किया गया।

गाजियाबाद के लोनी में शाम सात बजे एक्यूआई 267 दर्ज की गयी। वहीं, शहर के इंदिरापुर इलाके में 209 और संजय नगर में 202 दर्ज किया गया है। इस तरह साफ है सबसे खराब हवा गाजियाबाद जिले में रही है।

अन्य खबरें