उत्तर प्रदेश के 54 हजार बेसिक शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने अंतर्जनपदीय तबादले को अनुमति दी

Google Image | Yogi Adityanath



उत्तर प्रदेश के 54 हजार बेसिक शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 54,120 बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण को अनुमति दे दी है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने 54,120 शिक्षक और शिक्षिकाओं के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तण की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है। इसमें शिक्षकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।

उन्होंने बताया कि स्थानान्तण की यह प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संचालित की गई। राज्य सरकार ने इन तबादलों को मूर्त रूप देकर पूरे देश में एक मिसाल स्थापित की है। प्रवक्ता ने बताया कि एनआईसी के सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्थानान्तण सम्बन्धी सभी आवेदन पत्रों को वैज्ञानिक आधार पर पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए स्वीकार किया गया। इस स्थानान्तरण प्रक्रिया में 28,306 महिला तथा 25,814 पुरुष शिक्षक लाभान्वित हुए हैं। इनमें 917 शिक्षक/शिक्षिकाएं सशस्त्र बलों के जवानों के परिवारों से जुड़े हैं, जिन्हें यह सुविधा प्राथमिकता के आधार पर बिना शर्त प्रदान की गई।

इनके अलावा, दिव्यांगजन श्रेणी के 2,285 स्थानान्तरण सम्बन्धी आवेदन पत्रों को स्वीकार करते हुए उन्हें स्थानान्तरित किया गया तथा गम्भीर तथा असाध्य बीमारी से ग्रस्त 2,186 लोगों को स्थानान्तरण का लाभ दिया गया है।

अन्य खबरें