BIG NEWS: गौतम बुद्ध नगर के इतिहास में गैंगस्टर और माफियाओं पर सबसे बड़ा एक्शन, जनिए आज पुलिस ने क्या किया

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



कानपुर कांड के बाद उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर माफियाओं की शामत आ गई है। खासतौर से गौतम बुध नगर पुलिस ने पिछले 2 दिनों में बड़े स्तर पर जिले के माफियाओं पर एक्शन लिया है। शनिवार को सुंदर भाटी गैंग के चार अपराधियों की संपत्तियां जब की गई थीं। अब रविवार को सुंदर भाटी और अनिल दुजाना गैंग के 8 अपराधियों की संपत्तियां जब्त की गई हैं। पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नर ऑफिस की मीडिया सेल ने बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, फिरौती और रंगदारी जैसे जघन्य अपराध दर्ज हैं। इन 8 अपराधियों ने आपराधिक गतिविधियों के जरिए चल और अचल संपत्तियां अर्जित की हैं। शनिवार को चार अपराधियों की करीब 8 करोड रुपए की संपत्तियां कुर्क की गई थीं। इसी कड़ी में रविवार को इन 8 अपराधियों की करीब 3 करोड़ 35 लाख रुपए की संपत्तियां कुर्क की गई हैं। इस तरह अब तक गौतम बुध नगर पुलिस ने 11.35 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कर ली हैं।

रविवार को गौतम बुध नगर पुलिस ने इन अपराधियों पर एक्शन लिया

  1. संजय भाटी पुत्र जिले सिंह, निवासी साकीपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्ध नगर (सदस्य अनिल दुजाना गैंग) 
  2. राजे चैहान उर्फ राजेन्द्र पुत्र चन्द्रभान, निवासी ग्राम धूम मानिकपुर, थाना बादलपुर, गौतम बुद्धनगर (सदस्य अनिल दुजाना गैंग) 
  3. अरूण शर्मा उर्फ सोनू शर्मा पुत्र सुधीर शर्मा, निवासी खेडा धर्मपुरा छपरौला, थाना बादलपुर, गौतमबुद्ध नगर (सदस्य अनिल दुजाना गैंग) 
  4. अमित शर्मा उर्फ अमित पंण्डित पुत्र ओम प्रकाश, निवासी खेडा धर्मपुरा, थाना बादलपुर, गौतमबुद्ध नगर (सदस्य अनिल दुजाना गैंग) 
  5. दिव्या सांगवान पत्नी रोबिन त्यागी, निवासी कस्बा व थाना छपार, जनपद मुजफ्फरनगर (सदस्य अनिल दुजाना गैंग) 
  6. सिंहराज भाटी पुत्र हंसराज भाटी, निवासी ग्राम रामपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्ध नगर (सदस्य सुन्दर भाटी गैंग) 
  7. सुमित भाटी पुत्र जयवीर भाटी, निवासी ग्राम लडपुरा, थाना कासना, गौतमबुद्ध नगर (सदस्य सुन्दर भाटी गैंग) 
  8. चन्द्रपाल प्रधान पुत्र यादराम, निवासी ग्राम बम्बावड, थाना बादलपुर, गौतमबुद्ध नगर (सदस्य अनिल दुजाना गैंग)

इन अपराधियों से यह सम्पत्तियां जब्त की गई हैं

  • संजय भाटी पुत्र जिले सिंह

1.एक कार स्विफ्ट वीडीआई यूपी 16एक्स 8069

  • राजे चैहान उर्फ राजेन्द्र पुत्र चन्द्रभान

1. एक कार बोलेरो कार यूपी 16बीक्यू 4394
2. एक मकान ग्राम धूममानिकपुर में कब्जा किया हुआ।

  • अरूण शर्मा उर्फ सोनू शर्मा 

1. एक कार आई-20 हुण्डई यूपी 16एएल 7977
2. एक कार नैनो यूपी 16एके 0295
3. एक कार आई-10 यूपी 16एएस 7977
4. एक कार फार्चूनर यूपी 16एयूी 9485
5. एक प्लाट 83.61 वर्ग मीटर खसरा संख्या 960 

  • अमित शर्मा उर्फ अमित पंण्डित पुत्र ओमप्रकाश 

1. एक प्लाट 163.4 वर्गमीटर मजरा छपरौला खसरा संख्या 1598 

  • दिव्या सांगवान पत्नी रोबिन त्यागी

1. मेसर्स गेट मोर नाम से एक कंपनी संचालित
2. गेट मोर कंपनी के नाम से खातों में 15 लाख 40 हजार रूपये जमा।

  • सिंहराज भाटी पुत्र हंसराज भाटी

1. एक गाडी आयशर 10.70 यूपी 16टी 3338
2. एक गाडी आयशर 10.75 यूपी 16सीटी 3490 
3. एक गाडी आयशर 10.75 यूपी 16सीटी 3491
4. एक प्लाट 84.44 वर्गमीटर मौहल्ला आलम खाना कस्बा बिलासपुर परगना दनकौर
5. एक प्लाट 127.08 वर्गमीटर मौहल्ला आलमखाना कस्बा बिलासपुर परगना दनकौर

  • सुमित भाटी पुत्र जयवीर भाटी

1. गाडी टाटा एलपीटी 1109 यूपी 16ईटी 8184
2. गाडी टाटा एलपीटी 1109 यूपी 16ईटी 8284
3. गाडी टाटा एलपीटी 1109 यूपी 16ईटी 8402
4. गाडी टाटा एलपीटी 1109 यूपी 16ईटी 8403
5. गाडी टाटा एलपीटी 1109 यूपी 16ईटी 8375
6. गाडी अशोक लेयलैण्ड 1616 यूपी 16सीटी 7784
7. गाडी अशोक लेयलैण्ड एएलपीएसवी एचआर 38आर 6401 

  • चन्द्रपाल प्रधान पुत्र यादराम

1. एक मिनी बस यूपी 17टी 8613

अन्य खबरें