Coronavirus Lockdown: दुजाना गांव के बाद अच्छेजा गांव के लोगों ने भी की नाकाबंदी

Tricity Today | अच्छेजा गांव के लोगों ने भी की नाकाबंदी



कोरोना वायरस से निपटने के लिए गांव वाले भी आगे आ रहे हैं। दुजाना के बाद अब अच्छेजा गांव के लोगों ने गांव के मुख्य मार्ग को बंद कर दिया है। जरूरी काम होने पर ही बाहरी लोगों को निकलने की अनुमति दी जा रही है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए दुजाना में बेरीकेडिंग करके बाहरी लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है। 

अब अच्छेजा गांव के लोगों ने भी अपने बेरीकेडिंग कर दी है। मुख्य द्वार पर लकड़ी की बल्लियां व तार बांधकर मुख्य द्वार को बंद कर दिया। ताकि ग्रामीण गांव से बाहर ना जा सके ना ही गांव में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश कर सकें। ग्रामीणों का कहना है कि बचाव ही इस बीमारी का इलाज है। इसलिए यह कदम उठाया गया है।

गौरतलब है कि, इससे पहले कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए शनिवार को दादरी क्षेत्र के दुजाना गांव के मुख्य मार्ग को बेरिकेडिंग करके बंद कर दिया है। केवल विशेष परिस्थितियों में या आपातकालीन सेवाओं में लगे लोगों के लिए ही मार्ग को खोला जाएगा। इसके लिए समिति और निहाल गार्डन की तरफ से 4 लोगों को व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदारी दी गई है। मतलब, नाकाबंदी पर हर वक्त 4 लोग पहरा दे रहे हैं।
 

अन्य खबरें