Google Image | बीएसए ने पुस्तक और ड्रेस वितरण शुरू किया
बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत निशुल्क पाठ्य पुस्तकों और ड्रेस का वितरण छात्र-छात्राओं को किया है। वितरण की शुरुआत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ग्रेटर नोएडा शहर में तुगलपुर के प्राइमरी स्कूल से की। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक भी शामिल हुए। ग्राम शिक्षा समिति ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
तुगलपुर के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत निःशुल्क ड्रेस व पुस्तक वितरण का शुभारंभ जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र कुमार जी और खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र पंवार ने किया। शासन आदेशानुसार अभिभावकों को पुस्तक और ड्रेस देकर छात्रों के शिक्षण पर ध्यान देने की अपील की। कार्यक्रम में एसएमसी के अध्यक्ष महादेव हलदर और अभिभावक भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मेघराज भाटी, प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकिशन शर्मा, अरविंद शर्मा, सुमन पटेल वर्मा, विप्रा वशिष्ठ, तृप्ति धवन, ईशा शर्मा, खुशबू राय, शुभ पांडे, वन्दना पांडे, अनिता भाटी, आनन्द कुमार, रुचि गुप्ता, नीलम यादव, सुमन लता, सत्तो देवी, किरण रानी आदि शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।