वायुसेना भूमि घोटाले में गिरफ्तार कारोबारी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, अदालत ने जेल भेजा

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



नोएडा के वायुसेना भूमि घोटाले के आरोपी कमल खनचंदानी को मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सोमवार को सेक्टर बीटा दो कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। वहीं, वायुसेना भूमि घोटाले में फ़रार चल रहे दो आरोपी करण और अर्जुन लाल की पुलिस ने तलाश तेज़ कर दी है। पुलिस की टीमें दिल्ली-एनसीआर में दबिश दे रही हैं। पुलिस का दावा है जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

दिल्ली में सिविल लाइंस अंडर हिल रोड का रहने वाला कमल खनचंदानी पुत्र अर्जुन खनचंदानी वायुसेना भूमि घोटाले में वांछित चल रहा था। कमल के खिलाफ बीटा दो थाने में धोखाधड़ी, जालसाजी, रुपए हड़पने और मारपीट करने के दो मुकदमे दर्ज थे। इनमें से एक मुकदमा करीब एक साल पहले दर्ज करवाया गया था। जबकि, दूसरा मुकदमा इसी साल जनवरी में दर्ज करवाया गया था। पुलिस कमल को तलाश कर रही थी। बीटा दो पुलिस ने सोमवार को वांछित आरोपी कमल को गिरफ़्तार किया था। 

डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया की मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में फ़रार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी है। जल्द आरोपियों को गिरफ़्तार किया जाएगा।

अन्य खबरें