ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इस योजना से बकायेदारों को मिलेगा फायदा, 30 सितंबर तक जमा कर सकेंगे पैसा

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने  बकायेदारों पैसा जमा करने के लिए एक और मौका दिया है। बकाया जमा करने के लिए प्राधिकरण की चल रही वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम (ओटीएस) की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। अब आवंटी अपना बकाया इस योजना के तहत 30 सितंबर तक जमा कर सकेंगे। इससे 50,000 से अधिक लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है।

 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बकाया वसूलने के लिए ओटीएस योजना शुरू की। इस योजना की तिथि खत्म हो गई थी। अब इसकी तिथि बढ़ा दी गई है। ओटीएस योजना के तहत ब्याज में छूट देने का प्रावधान है।।इसमें एक मुस्त पैसा जमा करना पड़ता है। इसके बाद ब्याज से छूट मिल जाती है। ब्याज से कितनी छूट मिलेगी, यह प्राधिकरण ने तय कर रखा है। प्राधिकरण द्वारा इसकी तिथि बढ़ाने से 50,000 से अधिक बकायेदारों को फायदा मिलने की उम्मीद है। इसमें हर तरह के बकाए को शामिल किया गया है। हालांकि बिल्डर ग्रुप हाउसिंग आदि को इससे बाहर रखा गया है।

अन्य खबरें