Google Image | नोएडा एलिवेटेड रोड पर कार पलटी
नोएडा में एलिवेटेड रोड पर बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। कार एलिवेटेड रोड की दीवार से टकराई और पलट गई। हादसे के बाद यह रास्ता बाधित हो गया और यहां लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था। सूचना मिलने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस और सेक्टर-58 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त कार को हटाया गया। यातायात को बहाल करवाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यूफ्लेक्स कंपनी की ओर से अट्टा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार बुधवार की देर रात एलिवेटेड रोड पर हादसा ग्रस्त हो गई थी। कार एलिवेटेड रोड की दीवार से टकराई और पलट गई। कार में सवार चालक को मामूली चोट आई हैं। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक बाधित हुआ। लंबा जाम लग गया। जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-58 से और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। कार को एलिवेटेड रोड से हटाया गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक बेहद धीमा रहा। पुलिस का कहना है कि तत्काल कार्रवाई कर क्षतिग्रस्त गाड़ियों को रोड से हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु किया गया। इस हादसे मर कोई जनहानि नहीं हुई है।
आपको बता दें कि करीब साढे़ सात किलोमीटर लंबे नोएडा एलिवेटेड रोड पर अक्सर हादसे हो जाते हैं। दरअसल, एलिवेटेड रोड पर गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटा तय है, लेकिन ड्राइवर तेज रफ्तार के साथ कार चलाते हैं। इस दौरान डिवाइडर या किसी दूसरे वाहन से टकराकर हादसा होता है। कुछ महीने पहले तो एक बाइक सवार एलिवेटेड रोड की दीवार से टकराकर नीचे जा गिरा था। उस युवक की हादसे में मौत हो गई थी। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ओवर स्पीड वाहनों का पता लगाने और कार्रवाई करने के लिए कैमरे भी लगा रखे हैं, लेकिन लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं। एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक को निर्बाध बनाए रखने के चलते चेकिंग करना संभव नहीं है। जिसका तेज रफ्तार चलने वाले ड्राइवर फायदा उठाते हैं।