Google Image | जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर कारागार में भी कोरोना ने दस्तक दी है। कोरोना की जांच में तीन बंदी पॉजिटिव मिले हैं। जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है। जेल प्रशासन द्वारा 630 बंदियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। जिनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एक बंदी कोरोना से ठीक हो कर वापस लौट आया है।
जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि कासना में स्थित एससी एसटी छात्रावास में बनाई गई अस्थाई जेल कारागार में स्थानांतरित की गई है। जिसके चलते इन बंदियों को बैरक नंबर 9 में अलग रखा गया है। यह नए बंदियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाता है। पेशी पर लौटने वाले बंदे भी क्वॉरेंटाइन के जाते हैं। कंटेनमेंट जॉन से पकड़े जाने वाले आरोपियों को भी इसी बैरक में रखा जाता है।
इस बैरक में रहने वाले बंदियों की कोरोना जांच करवाई गई थी। जिसमें चार बंदे कोरोना पॉजिटिव निकले थे। यह ने स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया था। जिनमें से एक बंदी कोरोना को मात देकर वापस लौट आया है। जबकि बाकी तीन बंदियों का इलाज चल रहा है। जेल अधीक्षक ने बताया जेल में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए काफी एहतियात बरती जा रही है। जेल परिसर में नियमित सैनिटाइजेशन व साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।