BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना मरीज 97 और हॉटस्पॉट 30 हुए

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



गौतम बुद्ध नगर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 97 हो गई है। रविवार को दो और नए मामले सामने आए हैं। वहीं, दूसरी ओर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घोषित हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 30 तक पहुंच गई है। रविवार की शाम जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि अब जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 97 हो चुकी है।

जिला प्रशासन की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब गौतम बुद्ध नगर में 97 व्यक्ति पॉजिटिव हैं। अब तक 38 लोगों का उपचार सफलतापूर्वक कर लिया गया है। इन लोगों को ठीक होने के बाद घर वापस भेज दिया गया है। जिले में 30 स्थानों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित करके सील कर दिया गया है। जिन आवासीय क्षेत्रों में संक्रमण का केवल एक मामला है, वहां एक किलोमीटर के दायरे में कंटेनमेंट ड्राइव की जाती है। जिन क्षेत्रों में 1 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, उन्हें क्लस्टर घोषित कर दिया गया है। उन आवासीय क्षेत्रों के 3 किलोमीटर के दायरे में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके अतिरिक्त 2 किलोमीटर का बफर जोन भी होगा। 

जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि तीन चीजों पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जा रहा है। जिनमें आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी, चिकित्सीय टीम और सैनिटाइजेशन टीम शामिल हैं। आपूर्ति हर हाल में होनी चाहिए, इसके लिए इन्हीं तीनों सेवाओं से जुड़े लोगों को हॉटस्पॉट में आवागमन की अनुमति दी जा रही है।

डीएम ने बताया, 28 दिनों तक कोई संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आने पर इन हॉटस्पॉट को ग्रीन जोन घोषित कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा का अधिकांश क्षेत्र कंटेनमेंट जॉन और बफर जोन में शामिल हो चुका है। कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए डोर टू डोर डिलीवरी कर रहे लोगों की भी रेंडम जांच की जा रही है।

अन्य खबरें