BREAKING: जेल से आया कोरोना पॉजिटिव बन्दी पुलिस और डॉक्टरों को चकमा देकर फरार

नोएडा | 4 साल पहले | Tricity Reporter

Google Image | Noida Child PGI Hospital



ग्रेटर नोएडा जिला जेल से आया कोरोना पॉजिटिव बन्दी नोएडा चाइल्ड पीजीआइ से पुलिस और चिकित्सकों को चकमा देकर फरार हो गया है। इस बन्दी को 28 जून को मारपीट के मामले में जेल भेजा गया था। जेल में वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया। उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नोएडा के चाइल्ड स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।

बंदी के फरार होने से स्वास्थ्य विभाग, चाइल्ड पीजीआई और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सेक्टर-8 के रहने वाले बंदी का नाम सोनू बताया जा रहा है। धारा 151 के तहत जेल गया था। जिम्स व शारदा से भी भागने का प्रयास कर चुका है। विगत दिवस बृहस्पतिवार को तीन पुलिसकर्मी हथकड़ी लगाकर 19 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बंदी को लेकर पहुंचे थे। चाइल्ड पीजीआइ कोविड अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा था। दोपहर के समय खाना खाने के लिए पुलिसकर्मियों ने हथकड़ी खोली थी।

पुलिसकर्मी बंदी को छोडक़र खुद भी खाना खाने चले गए थे। मरीज के फरार होने से पुलिस व चाइल्ड पीजीआइ प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। बंदी की तलाश जारी है। अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। डीएम सुहास एलवाइ ने मामले का संज्ञान लिया है। चाइल्ड पीजीआइ के निदेशक डॉ डीके गुप्ता ने मामले में सीएमओ व पुलिस अधिकारियों को सूचना दी है। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

अन्य खबरें