कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेक्टर एल्फा वन पहुंचा अमला, सर्वे और सेनेटाइजेशन शुरू, देखिए वीडियो

Tricity Today | Coronavirus rescue team reached Sector Alpha On



ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा वन में कोरोना वायरस से पीड़ित युवक मिलने के बाद सेक्टर को आज सुबह सील कर दिया गया है। सेक्टर अल्फा वन में पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों की टीम पहुंच गई हैं। सर्वे किया जा रहा है। सैनिटाइजेशन अभियान शुरू हो गया है। 24 तारीख की शाम 7:00 बजे तक सेक्टर में लोगों के आवागमन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव ने बताया कि सेक्टर अल्फा वन को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा। करीब 140 कर्मचारियों की टीम सेक्टर में भेजी गई है। 20 कर्मचारी घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं। यह लोग परिवार के प्रत्येक सदस्य की जानकारी दर्ज करेंगे। पिछले 1 महीने के दौरान इन घरों में आए आगंतुकों का ब्यौरा दर्ज किया जाएगा। पता लगाया जाएगा कि कोई व्यक्ति विदेश से आकर तो सेक्टर में नहीं ठहरा है। इसके अलावा यह भी पता लगाया जाएगा कि परिवार के किसी सदस्य को कोरोना वायरस जैसे लक्षण तो नजर नहीं आ रहे हैं।

सीएमओ ने कहा, आज शाम तक यह रिपोर्ट बनाकर विश्लेषण किया जाएगा और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान सेक्टर में सैनिटाइजेशन शुरू कर दी गई है। विकास प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मिलकर सेक्टर की प्रत्येक सड़क धो रहे हैं। बाजार और सार्वजनिक स्थान सेनेटाइज किए जा रहे हैं।

अन्य खबरें