Tricity Today | कोरोना वायरस से बचाव को लेकर नोएडा प्राधिकरण में स्थानीय सांसद, विधायक, प्राधिकरण, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक की
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मंगलवार की शाम नोएडा में सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय में स्थानीय सांसद, विधायक, प्राधिकरण, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक की। इसमें कोरोना से बचाव के लिए सभी विभागों को मिलाकर एक विशेष टीम बनाई गई है। जो बचाव के उपायों और राहत इंतजामों पर नजर रखेगी।
बैठक में स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा, स्थानीय विधायक पंकज सिंह, नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण, यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह, पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, जिलाधिकारी बीएन सिंह, सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव और जिम्स के निदेशक डॉ. (ब्रिगेडियर) राकेश गुप्ता ने विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
इस हाईपावर टीम ने जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए 11 पॉइंट फार्मूला तैयार किया है। जिस पर आगे बढ़कर कोरोना को नियंत्रित करने की योजना है। हालांकि, दूसरी ओर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि पहले से जो आपदा प्रबंधन की टीम काम कर रही है, उसके अलावा कोई भी टीम नहीं बनाई गई है। पहले की ही टीम काम करेगी। पहले से ही इस तरह की टीमें शासन निर्धारित कर चुका है।
कुल मिलाकर इस बैठक में जिले के जिम्मेदार अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर चर्चा की। कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के बाद सहमति बनी है। उन पर काम किया जाएगा। लेकिन, समस्या से निपटने के भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रोटोकॉल और तरीकों पर ही आगे बढ़ा जाएगा।
इन 11 पॉइंट्स पर खास जोर दिया जाएगा
जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाए जाएंगे।
सभी सेक्टरों और गांवों में फॉगिंग और दवाओं का छिड़काव करवाया जाएगा, यानी सेनिताइजेशन करवाया जाएगा
अभी शहर के विभिन्न हिस्सों में साप्ताहिक बाजार लग रहे हैं। जिन्हें हालात सामान्य होने तक बंद किया जाएगा।
जिले में चलने वालीं यूपी रोडवेज, विकास प्राधिकरण, एनएमआरसी और निजी ऑपरेटर्स की बसों को संक्रमणमुक्त किया जाएगा।
शहर के लोगों को निशुल्क मास्क वितरण किया जाएगा और झुग्गी और गांवों में विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
रेहड़ी पटरी वालों को वालों को सफाई के प्रति जागरुक किया जाएगा। ये लोग रोजाना लाखों लोगों के सम्पर्क में आते हैं।
सभी मेट्रो स्टेशन पर विशेष सफाई और संक्रमणमुक्त करने के प्रतिदिन दवाओं का छिड़काव करवाया जाएगा।
जिले के तमाम छोटे-बड़े बाजारों में जागरुकता पोस्टर लगवाए जाएंगे।
विकास प्राधिकरणों की कूड़ेवाली गाड़ी से भी कोरोना के बचाव संबंधी जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
सभी तरह के शिक्षण केंद्रों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। कोचिंग सेंटरों से सख्ती से पालन करवाया जाएगा।
पूरे जिले में हालात सामान्य होने तक धारा 144 लागू रखने का निर्णय लिया गया है।