ग्रेटर नोएडा: करप्शन फ्री इंडिया ने नए तरीके से किया सड़कों में हो रहे गहरे गड्ढों का विरोध, शहर में हो रही चर्चा

Tricity Today | करप्शन फ्री इंडिया ने नए तरीके से किया सड़कों में हो रहे गहरे गड्ढों का विरोध



ग्रेटर नोएडा की गड्ढा युक्त सड़कों में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों में हो रहे गहरे गड्ढों में पेड़ लगाकर विरोध दर्ज किया। 

संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि शहर की अधिकतर सड़कों में 2 से 3 फीट गहरे गड्ढे हैं। जिनमें आए दिन दुपहिया वाहन चालक गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ओमीक्रोन दो एवं थर्ड के बीच से घोड़ी गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर स्थित ओमेक्स गोल चक्कर के समीप गहरे गड्ढे हैं। जिनमें लगभग 4 से 5 फीट मिट्टी नीचे धंस चुकी है। बरसात का सारा पानी गड्ढों में नीचे जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि इन गड्ढों में कार्यकर्ताओं ने पेड़ लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।वहीं ग्रेटर नोएडा के आईईसी चौक से रियान गोल चक्कर की तरफ भी सड़क में गहरे गड्ढे हैं। आए दिन वाहन चालक इन गड्ढों में गिर रहे हैं।बरसात के इस मौसम में पानी भर जाने के कारण गड्ढे का पता तक नहीं चल पा रहा है।

कोर कमेटी के सदस्य संजय भैया ने बताया कि इसके विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने सड़कों में हो रहे गड्ढों में पौधा लगाकर के विरोध दर्ज किया है। उन्होंने यह संकेत देने का कार्य किया है कि वाहन चालक को पता चल सके कि यहां गहरा गड्ढा है और वह उस गहरे गड्ढे से बच कर निकल जाए। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इन सभी गड्ढों को तत्काल प्रभाव से नहीं भरे तो संगठन के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान कोर कमेटी के सदस्य बलराज हूण, लोकेश राठी, धर्मेंद्र भाटी, नवीन कुमार, हबीब सैफी, बॉबी गुर्जर आदि लोग उपस्थित रहे।

अन्य खबरें