ग्रेटर नोएडा: कोविड-19 के दौर में छात्रों को रखा आगे, एनबीए एक्रीडिटेशन से और बढ़ी गलगोटियाज विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा

Google Image | Galgotias University



एकेडमिक एक्‍सीलेंस, उत्‍कृष्‍ट प्‍लेसमेंट और एडवांस रिसर्च की कसौटियों पर खरा पाते हुए एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन) ने हाल ही में गलगोटियाज यूनिवर्सिटी को एक्रीडिटेशन प्रदान करके इस विश्‍वविद्यालय की विश्‍वसनीयता और प्रतिष्‍ठा को और भी बढ़ा दिया है। 

गौरतलब है कि एनबीए की तरफ से प्रदान किए जाने वाले एक्रीडिटेशन की शर्तें/कसौटियां काफी कड़ी होती हैं। इन मानदंडों का आकलन करने के लिए एनबीए के विशेषज्ञों की टीम संबंधित संस्‍थान का दौरा करके बेहद बारीकी से वहां इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कोर्सों की शैक्षणिक गुणवत्‍ता, प्‍लेसमेंट की स्‍थिति और रिसर्च की गुणवत्‍ता का वैश्‍विक मानदंडों के आधार पर निरीक्षण करती है। एनबीए विशेषज्ञों की टीम की अनुकूल रिपोर्ट के आधार पर ही किसी शैक्षणिक संस्‍थान को एक्रीडिटेशन देने का निर्णय किया जाता है। खास बात यह है कि एनबीए एक्रीडिटेशन देश के कुछ चुनिंदा प्राइवेट एजुकेशनल इंस्‍टीट्यूशंस को ही मिल सका है, जिसमें से गलगोटियाज यूनिवर्सिटी को भी यह गौरव हासिल हुआ है।

इस यूनिवर्सिटी के जिन प्रोग्राम्स को यह एक्रीडिटेशन मिला है, उनमें कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रमुख हैं। एनबीए एक्रीडिटेशन से यूनिवर्सिटी के इन कोर्सों का महत्व और अधिक बढ़ गया है। उल्‍लेखनीय है कि गलगोटियाज यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट प्रोग्राम्‍स में स्‍टूडेंट्स के प्‍लेसमेंट का शानदार रिकॉर्ड रहा है, जो औसतन 91 फीसदी से अधिक स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट का है।

गौर करने की बात यह भी है कि देश और दुनिया के अधिकांश आर्गेनाइजेंशंस और रिक्रूटमेंट एजेंसियां स्‍टूडेंट्स को हायर करने के लिए एनबीए एक्रीडिटेड प्रोग्राम्‍स को ही तवज्‍जो देते हैं। ऐसे में उपरोक्त प्रोग्राम्‍स से जुड़े स्‍टूडेंट्स के लिए कोर्स पूरा करने से पहले ही अपनी पसंद का आकर्षक जॉब ऑफर मिलने की गारंटी और बढ़ जाती है। इतना ही नहीं, एनबीए एक्रीडिटेड प्रोग्राम्‍स से जुड़े स्‍टूडेंट्स केंद्र और राज्‍य सरकारों द्वारा विभिन्‍न योजनाओं के तहत दी जाने वाली स्‍कॉलरशिप के भी हकदार बन जाते हैं। इसके अलावा, विदेश से पीजी कोर्स करने के लिए दुनिया के जाने-माने विश्‍वविद्यालय एनबीए एक्रीडेटेड प्रोग्राम को मान्‍यता और प्राथमिकता देते हैं, जिससे इन प्रोग्राम्‍स के तहत कोर्स करने वाले स्‍टूडेंट उन प्रतिष्ठित विश्‍वविद्यालयों में पढ़ने का अपना सपना भी आसानी से साकार कर सकते हैं।

 नोट: यह गलगोटियास विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति है और इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से उक्त विश्वविद्यालय पर है। इसमें एचटी ग्रुप का कोई भी पत्रकार शामिल नहीं है।

अन्य खबरें