ग्रेटर नोएडा में बीएसएफ के जवानों को कोरोना वायरस से जागरूक किया

Tricity Today | Doctors aware of BSF personnel in Greater Noida about coronavirus




कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बिसरख के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था के साथ मिलकर क्षेत्र में स्वच्छ्ता को लेकर  जागरूकता अभियान चलाया। चौगानपुर स्थित Border Security Force (BSF) परिसर में जवानों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में बीएसएफ के सैकड़ों जवानों ने भाग लिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ शचिन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस को World Health Organization (WHO) ने महामारी घोषित किया है। उसे देखते हुए बेहद सतर्कतने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करता है। इसलिये अपने हाथों को बराबर साबुन से धोते रहें। सतर्क रहें, स्वच्छता पर ध्यान दें और घबराने के आवश्यकता नहीं है। सर्दी खांसी से पीड़ित व्यक्ति मास्क का प्रयोग करें। जहां तक हो सके कुछ दिनों तक, जब तक आवश्यक न हो भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं।

इसके साथ ही डॉ शचिन्द्र मिश्रा ने उपस्थित जवानों को स्वच्छ्ता और संचारी रोगों से वचाव के भी तरीके बताए। इस अवसर पर महिला उन्नति संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस की चपेट में आज विश्व के लगभग 160 देश आ चुके हैं। जिसमे कई देशों में हालात भयावह हैं। हमारे देश में भी कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिये हैं। देश के विभिन्न राज्यों में लगभग 148 मरीज कोरोना की चपेट में हैं। जिनमें कुछ विदेशी भी हैं। हालांकि, 12 मरीज ठीक किये जा चुके हैं। जिससे यह कहा जा सकता है कि थोड़ी सी सावधानी बरतकर कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख के एलटी अरविंद कुमार ने वहां उपस्थित जवानों को हाथ साफ करने का सही तरीका बताकर जागरूक किया। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव, अरविन्द,  संजीव शर्मा, रणवीर चन्दीला, ठाकुर नंदकिशोर, विजय तंवर और शाजिया आदि उपस्थित रहे।

अन्य खबरें