Tricity Today | डस्टबिन स्टैंड से डस्टबिन चोरी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सैंकड़ों जगहों पर डस्टबीन लगाए थे। जिन्हें चोर चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी खुद प्राधिकरण अफसरों को कई दिन बाद हुई। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए दो कोतवाली में तहरीर दी गई है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने बीते दो माह पूर्व शहर में सैंकड़ों जगहों पर डस्टबीन लगाए थे। ताकि लोग कूड़े-कचरे को इनमें डाल सकें। प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभागकर्मी डस्टीन से कचरा निकाल कर गाड़ी में भर ले जाते थे, डंपिंग ग्राउंड पर डाल देते थे। लेकिन हाल ही में पता चला कि करीब आधे स्थानों से डस्टबीन ही चोरी कर लिए गए हैं। इनमें जगतफार्म मार्केट में आधा दर्जन जगहों से सेक्टर सिग्मा व साईट फोर में बस स्टाप के पास से, एनआर सिटी में काम्पलैक्स के पास से सेक्टर गामा सैकेंड की मार्केट और सूरजपुर कस्बे में कई जगहों से डस्टबीन चोरी कर लिए गए हैं।
चोरी की रिपोर्ट दर्ज किए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधक उमेशचन्द ने सूरजपुर व कासना कोतवाली में तहरीर दी है।