Google Image | शारदा यूनिवर्सिटी
Greater Noida : शारदा विश्वविद्यालय में थ्योरी के साथ ही प्रैक्टिकल पर भी ध्यान बढ़ा दिया है। ताकि छात्र और छात्राएं पढ़ाई के बाद नौकरी या व्यवसाय शुरू कर सके। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कई प्रोडक्शन हाउस से अनुबंध किया है। इससे छात्रों और फैकल्टी को सीखने बेहतर विकल्प मिलेगा। शुक्रवार को एक प्रोडक्शन कंपनी ने छात्रों को प्रशिक्षण दिया।
शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ हयूमैनिटीज एंड सोशल साइंस की डीन प्रोफेसर अनुभवा वशिष्ठ ने बताया कि डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन आदि को टूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है। छात्रों को ग्राउंड लेवल पर प्रशक्षिण दिलाने के लिए यहां पर विज्ञापन आदि की शूटिंग कराई जाती है। छात्रों को कैमरा, प्रोडक्शन, एडिटिंग और डायरेक्शन की बारीकियां सिखाई जाती हैं।
उन्होंने बताया कि छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा और प्रैक्टिल कराने पर जोर रहता है। हमारे बच्चे स्क्रिप्ट राइटिंग से लेकर डायलाॅग आदि का लेखन करते हैं। काॅलेज के एचओडी प्रोफेसर प्रमोद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को प्रोडक्शन कंपनी को बुलाकर स्टूडेंटस को प्रैक्टिकल टेनिंग दिलाई गई। इस दौरान प्रोडक्शन से जुडे सभी काम में यहां के छात्रों ने अपना हुनर दिखाया।