BREAKING: ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 36 लाख रुपये का गांजा बरामद

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़



ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना पुलिस और बदमाशों के बीच ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर मुठभेड़ हुई है। पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पैर में गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हो गए है। जिनको पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की रात जारचा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की तरफ वारदात को अंजाम देने के मकसद से घूम रहे है। सूचना मिलने पर तुरंत जारचा कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंचे गई। बदमाशों ने पुलिस को देखकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश पैर में गोली लगी है। पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया है। 

डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश विशाखापट्टनम से गांजा लेकर गाजियाबाद जा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से एक डीसीएम कैंटर और उसमें भरा करीब 300 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 36 लाख रूपये है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
 

अन्य खबरें