Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
बादलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित छपरौला से बिस्कट से भरा ट्रक चोरी करके भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जबावी फायरिं कर बदमाशों को घेर लिया। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है। पुलिस ने मौके से दो बदमाशों को धर दबोचा। जबकि इनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी किया गया बिस्कट से भरा ट्रक बरामद कर लिया है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चन्दर ने बताया कि शुक्रवार की रात तीन बदमाशों ने एक नामी कंपनी के बिस्कट से भरा ट्रक चोरी कर लिया। छपरौला के समीप चालक ट्रक को खड़ा करके सो गया था। चालक को ट्रक चोरी के बारे में पता चला तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बादलपुर कोतवाली पुलिस ने तुरंत घेराबंदी शुरू की और दादरी बाइपास के समीप बदमाशों को घेर लिया। पुलिस ने ट्रक को रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने जबावी फायरिंग की तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इस बीच पुलिस ने घायल बदमाश और उसके एक अन्य साथी को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशों की पहचान करतार निवासी अलीगढ़ और लोकेश निवासी मसूरी गाजियाबाद के रूप में हुई है। जबकि इनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से चोरी किया गया बिस्कट से भरा ट्रक बरामद कर लिया है। पुलिस फरार बदमाश की पुलिस की तत्परता से बरामद हुआ ट्रक
ट्रक चोरी होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद बादलपुर कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाई। पुलिस ने चोरों तरफ वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। ट्रक का नंबर फ्लैश कर दिया गया। पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद दादरी बाइपास के समीप ट्रक को आता देखा तो उसे घेराबंदी कर रोक लिया। जिसके चलते पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। कंपनी का लाखों का माल चोरी होने से बच गया। पुलिस के सहासी कार्य को देखते हुए कमिश्नर आलोक सिंह ने बादलपुर कोतवाली पुलिस की टीम को 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।
एक साल की सजा काट चुका है शातिर चोर करतार
पुलिस ने बताया कि शातिर चोर करतार चोरी के एक मुकदमे में एक साल की सजा काट चुका है। बदमाश ने बादलपुर कोतवाली क्षेत्र से सीमेंट के बोरे चोरी किए थे। जिसमें पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। सजा पूरी होने पर कुछ महीने पहले वह रिहा हुआ था। जिसके बाद फिर से चोरी की घटना करने लगा। करतार के खिलाफ गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।