ग्रेटर नोएडा के सेक्टर एल्फा-टू का पूरा परिवार क्वारंटाइन किया गया

Tricity Today | Entire family of Sector Alpha-Two of Greater Noida has been quarantined



शुक्रवार की रात ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा टू से एक परिवार के 5 सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम देर रात परिवार को लेकर गई। इन्हें ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया है। परिवार में सदस्य की ट्रैवल हिस्ट्री है। संदिग्ध संक्रमण की संभावना के मद्देनजर परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन होम भेजा गया है।

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर एल्फा-2 में 5 लोग संदिग्ध मील हैं। सभी एक ही परिवार के लोग हैं। इन लोगों को जिम्स में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस परिवार के एक सदस्य ने पिछले दिनों विदेश दौरा किया था। जिसके बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन करने की सलाह दी गई थी। अब संदिग्ध लक्षण दिखाई देने के बाद इन लोगों को अस्पताल में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।

आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा की अलग-अलग फैसिलिटी में इस वक्त करीब 1000 लोग क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा कर रहे हैं। इनमें से अधिकांश लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों के संपर्क में आने वाले हैं। कुछ लोग विदेश दौरा करके वापस आए थे, उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती करके रखा गया है। सभी को 14 दिन अस्पताल में रखने के बाद मेडिकल टेस्ट करवाया जाता है। कोरोनावायरस के लक्षण नहीं मिलने और टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद लोगों को उनके घर भेज दिया जाता है।

अन्य खबरें