Tricity Today | किसान संगठन ने पुलिस के खिलाफ कोतवाली में दिया धरना
Greater Noida: ईकोटेक एक कोतवाली में पुलिस के खिलाफ मंगलवार को भाकियू लोक शक्ति ने धरना दिया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद भी एक पुलिसकर्मी ने ऑटो को छोड़ने के लिए रिश्वत मांगी थी। पुलिस के आलाधिकारियों ने किसानों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। पुलिस के आश्वासन और ऑटो छोड़ने पर किसान धरने से हटे।
संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विश्वास गुर्जर ने बताया कि रबूपुरा के मेहंदीपुर गांव निवासी जावेद ऑटो चालक है। कुछ दिन पहले ईकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने उसका ऑटो सीज कर दिया था। आरोप है कि सोमवार को चालक कोर्ट का आदेश लेकर अपने सीज ऑटो को छुड़ाने के लिए कोतवाली में पहुंचा तो वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उनसे 2500 रुपये की रिश्वत मांगी। चालक ने रिश्वत देने से मना किया तो पुलिस ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी। मंगलवार को पीडित के साथ संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और पुलिस के खिलाफ धरना देकर बैठ गए। पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने पीड़ित के ऑटो को छोड़ दिया। इस बीच पुलिस के अधिकरियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रताप नागर, पिंटू त्यागी, प्रमोद प्रधान आदि उपस्थित थे।