Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
जारचा कोतवाली क्षेत्र के कलौंदा गांव में मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप में देश पूरी तरह लाॅकडाउन के बावजूद भी गांव की मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मौके पर 6 लोग फरार हो गए हैं।
पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि कलौंदा गांव में स्थित मस्जिद में कुछ लोग जुमे की नमाज पढ़ रहे हैं। जिसके बाद जारचा पुलिस ने मस्जिद में छापा मार दिया। जहां 13 लोग नमाज पढ़ते हुए मिले। छह लोग मस्जिद की छत से कूदकर फरार हो गए। जबकि, सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि इस वक्त पूरे देश में तालाबंदी चल रही है। इसके बावजूद कुछ लोग बंदिशों और कायदों को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। पिछले हफ्ते जुमे की नमाज अदा करने के लिए नोएडा में एक घर की छत पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे। जिसका वीडियो वायरल हो गया था। उन सारे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने जेल भेजा था। अब ग्रेटर नोएडा के कलौंदा गांव में शुक्रवार की दोपहर एक मस्जिद में भीड़ एकत्र करके नमाज पढ़ने का यह मामला सामने आया है। वहीं, शुक्रवार को ही सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र के नमाजियों को शरण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
गौतम बुद्ध नगर पुलिस का कहना है कि हम लगातार लोगों को चेतावनी दे रहे हैं कि वह ऐसा कोई काम न करें, जिसकी वजह से कोरोनावायरस के संक्रमण का फैलाव हो। इसके बावजूद कुछ लोग चेतावनी को दरकिनार करते हुए कानून तोड़ रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर शुक्रवार की दोपहर गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने भी एक आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी ने आदेश में कहा है, अगले 24 घंटे के दौरान अगर किसी की जानकारी में बाहर से आया कोई नमाजी है तो उसकी जानकारी दें। ऐसे व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोग भी अपने बारे में सूचना दे। अगर 24 घंटे के अंदर ऐसी सूचना नहीं दी गई और उसके बाद कोई नमाजी अथवा उसके संपर्क में आया व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।