नोएडा में पांच और कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 55 हुई

नोएडा | 5 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



नोएडा में पांच और लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित घोषित किया गया है। इन पांचों लोगों की मेडिकल रिपोर्ट शनिवार की सुबह स्वास्थ विभाग को मिली है। अब गौतम बुद्ध नगर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। जिला सूचना अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोनावायरस से संक्रमित चार लोग नोएडा सेक्टर-5 की जेजे कॉलोनी में मिले हैं। जबकि, एक व्यक्ति नोएडा सेक्टर-135 के नंगली वाजिदपुर गांव में पाया गया है। इन सभी पांचों लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को 2 नए मरीज सामने आए थे। वहीं, शनिवार की सुबह पांच और लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित घोषित किया गया है। जिसके बाद गौतम बुद्ध नगर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। लगातार बढ़ते मामलों से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार चिंतित हैं। 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या गौतम बुद्ध नगर में ही है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस महामारी से निपटने के लिए तमाम उपाय कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही जिले को भारी पड़ रही है। इनमें सीजफायर कंपनी से फैला संक्रमण और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला ग्रीनशायर हाउसिंग सोसायटी में एक ही परिवार के 9 लोगों के चपेट में आने का मामला लापरवाही का सबसे बड़ा उदाहरण हैं। सीजफायर कंपनी के कारण अब तक 34 लोगों में कोरोनावायरस का संक्रमण हो चुका है।

अन्य खबरें