गौतमबुद्ध नगर विकास भवन में स्कूलों की केवाईसी कराने जुटी भीड़, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं

Google Image | गौतमबुद्ध नगर विकास भवन



गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को स्कूलों की केवाईसी कराने के लिए विकास भवन में स्कूल संचालकों की भारी भीड़ जुट गई। इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और ना ही कोविड-19 की रोकथाम के अन्य उपाय किए गए थे। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही से कोरोना की महामारी बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

बेसिक शिक्षा विभाग के संचालित सभी स्कूलों में केवाईसी कराने के लिए सोमवार को आखिरी दिन था। केवाईसी न कराने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई थी। इसके चलते सोमवार को अंतिम दिन जिलेभर के स्कूल संचालक अपने-अपने स्कूलो का केवाईसी कराने के लिए सुबह से ही विकास भवन में जुटने शुरू हो गए थे। विकास भवन में भारी भीड़ जुटने के दौरान न तो सोशल डिस्टसिंग का पालन किया गया और ना ही कोविड की रोकथाम के अन्य उपाय किये गए। इस बारे में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के सभी स्कूलों की केवाईसी कराने के लिए यह भीड़ एकत्रित हुई थी। जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं और कोविड-19 की रोकथाम के भी प्रबंध करें। थोड़ी देर बाद ही व्यवस्थाएं दुरुस्त हो गई थीं।

अन्य खबरें