BREAKING : गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सीईओ से युवती ने मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, एफआईआर दर्ज

Google Image | Galgotias University, Greater Noida



गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ ने एक एक युवती पर 10 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी युवती विश्वविद्यालय के बारे में सोशल मीडिया पर गलत प्रचार प्रसार कर रही थी। पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी युवती के खिलाफ आईटी एक्ट और रंगदारी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने शिकायत में कहा है कि एक युवती सुरभि मलिक ने कुछ माह पहले एक वेबसाइट बनाकर विश्वविद्यालय और प्रबंधन समिति के बारे में गलत प्रचार प्रसार किया था। उसके बाद युवती ने विश्वविद्यालय की छवि को बिगाड़ने के लिए सीईओ के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाया और एक यूट्यूब चैनल बनाया और उस पर भी विश्वविद्यालय कि गलत वीडियो अपलोड कर दी।

सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय के बारे में गलत प्रचार प्रसार की जानकारी होने पर उन्होंने आरोपी युवती को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि आरोपी युवती विश्वविद्यालय पहुंची और सचिव से अपलोड वीडियो और वेबसाइट पर गलत प्रचार प्रसार को रोकने के लिए 10 करोड़ रुपए की मांग की। कोतवाली प्रभारी अनिल पांडे का कहना है कि विश्वविद्यालय के सीईओ ने अदालत के आदेश पर आरोपी युवती सुरभि मलिक के खिलाफ 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने और आईटी एक्ट के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है।

अन्य खबरें