ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 6 करोड़ रुपए की जमीन मुक्त करवाई

Tricity Today | 6 करोड़ रुपए की जमीन मुक्त करवाई



ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को रायपुर बांगर गांव में कब्जा गिराकर 6 करोड़ रुपये की जमीन मुक्त करा ली। यह जमीन करीब 5 हजार वर्ग मीटर है। यह जमीन पर सेक्टर जू-3 में फ्लैटों में रहने वाले लोगों की सुविधाओं के लिए जमीन रिर्जव की गई थी। इस पर लोगों ने कब्जा कर लिया था। 

प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट समाकांत ने बताया कि रायपुर बागर गांव का जमीन अधिग्रहण हुआ था। इस जमीन पर आवासीय फ्लैट बनाए गए। यहां के आवंटियों को मुलभूत सुविधा मिल सके, इसके लिए यह जमीन आरक्षित कर दी थी। इस खाली जमीन पर रायपुर बागर गांव के लोगों ने कब्जा कर लिया। चारदीवारी बनाकर कमरे बना लिए। प्राधिकरण ने कब्जा करने वालों से कई बार बैठक की और कब्जा खुद हटाने को कहा, लेकिन वह नहीं माने। शनिवार को प्राधिकरण के वर्क सर्किल-6 डिवीजन प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक राजेंद्र भाटी की अगुवाई में पुलिस बल के साथ टीम पहुंची। टीम ने जेसीबी से निर्माण को गिराना शुरू किया। निर्माण गिराता हुआ देख लोग विरोध करने के लिए पहुंचे लेकिन मौके पर भारी पुलिस बल देख कोई विरोध नहीं कर सका।

अन्य खबरें