ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसानों का कर रहा शोषण, जंगल में मकान नहीं बनाने पर ले रहा मोटी पेनल्टी

Tricity Today |



इस समय पूरे देश के किसान केंद्र सरकार और उसके बनाए गए बिल के खिलाफ भारी विरोध कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि सरकार और प्राधिकरण मिलकर उनके साथ छल, कपट और शोषण कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के किसान भी अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के शोषण से परेशान हो चुके हैं।

एक व्यक्ति अभय जैन ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव के किसानों को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने 6 प्रतिशत प्लॉट सेक्टर म्यू 2 में दिए है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का इन किसानों का दबाव है कि वह वहां पर अपना मकान बनाए। मकान नहीं बनाने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसानों से मोटी पेनल्टी वसूल रही है। लेकिन वहां के हालत देखकर किसान परेशान है कि यहां पर आखिरी में वह कैसे रह सकते हैं।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के जंगलों में किसानों को प्लाट दिये गए है। वहां पर किसानों से प्राधिकरण डेवलपमेंट चार्ज भी ले रहे है। लेकिन प्राधिकरण वहां पर नाम को अभी डेवलपमेंट नहीं कर रहा है। सेक्टर में चारों तरफ बड़ी बड़ी झाड़ियां और जीव जंतु देते हैं। किसानों का कहना है कि आखिर वह इन जंगलों में क्यों रहे।

अन्य खबरें