ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पानी की दरें घटाईं, जानिए क्यों लिया गया फैसला

Google Image | Greater Noida Authority



ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने संस्थागत, औद्योगिक और व्यावसायिक आवंटियों के लिए पानी की दरें कम हो गई हैं। लिपकीय त्रुटि के चलते ये दरें बढ़ गई थीं। प्राधिकरण ने संशोधित दरें जारी कर दी हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने करीब एक महीना पहले ही शश्र में पेयजल आपूर्ति की दरों में इजाफा किया था।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद ने बताया कि संस्थागत, औद्योगिक और व्यावसायिक आवंटियों के लिए पानी की दरें बढ़ गई थीं। यह लिपिकीय त्रुटि के चलते हो गया था। 60 एकड़ तक के भूखंड के लिए 48,719 रुपये का फिक्स चार्ज है। इसमें प्रति एकड़ 974.40 रुपये प्रति एकड़ और जुड़ेगा। प्राधिकरण के आदेश में फिक्स चार्ज तो ठीक लिखा गया, लेकिन प्रति एकड़ चार्ज 9744 रुपये लिख दिया गया। यह लिपिकीय त्रुटि के चलते हो गया। एसीईओ ने बताया कि संशोधित दरों का आदेश जारी कर दिया गया है। अब 60 एकड़ के लिए फिक्स चार्ज 48,719 रुपये रहेगा। इसमें प्रति एकड़ 974.40 रुपये जुड़ेगा।

अन्य खबरें