गुर्जर सम्राट मिहिर भोज सेवा संघ ने किया राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन

Tricity Today | गुर्जर सम्राट मिहिर भोज सेवा संघ ने किया राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन



Greater Noida: आज गुर्जर सम्राट मिहिर भोज सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा नववर्ष मिलन समारोह एवं राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन राजपाल कसाना, मास्टर सतेंद्र नागर और डॉक्टर विरेंद्र भाटी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजूलित करके की गई। 

इस मौके पर मिहिर भोज सेवा संघ ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामकुमार तंवर ने बताया कि, इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रदेशों से गुर्जर समाज के गणमान्य लोग एकत्रित हुए। जिसमें मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश्, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के गुर्जर समाज के सामाजिक लोगों ने भाग लिया। रिटायर प्रिंसिपल चंद शेखर ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज मार्ग एनएच 24 का विस्तार लखनऊ तक कराया जाने पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि, लंबे संघर्ष के बाद दिल्ली से जो एनएच 24 शुरू हुआ है। उसका नाम गुर्जर सम्राट मिहिर भोज रखा गया था। अब गुर्जर समाज की मांग है कि कि राष्ट्रीय राजमार्ग 24 का लखनऊ तक नाम मिहिर भोज सम्राट के नाम से रख दिया जाए। 

जम्मू कश्मीर के तंजीम गुर्जर ने गुर्जर समाज के हालातों के ऊपर अपने विचार रखते हुए बताया कि, गुर्जर समाज किन अवस्थाओं में जम्मू कश्मीर में अपना पालन पोषण कर रहा है। इस अवसर पर मेनपाल सिंह चैहान ने गुर्जर समाज के किसानों के हालात के ऊपर चर्चा की। वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने गुर्जर रेजिमेंट बनाने पर विस्तार से अपने विचार रखें। इस अवसर पर शहनवाज चैधरी ने एनआरसी और सीए कानून पर प्रकाश डालते हुए गुर्जर समाज को होने वाले लाभ और हानि के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर डॉ. विरेंद्र भाटी ने राम मंदिर ट्रस्ट में गुर्जर समाज की सरदारी तय करने के विचारों पर चर्चा की। वही इस मौके पर अनुष्का एंड पार्टी की तरफ से गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जी के ऊपर बनाए गीतों का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने गुर्जरों से संबंधित अनेकों भजन सुनाए।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिल्ली छतरपुर विधानसभा से विधायक करतार सिंह तंवर, मंत्री नवाब सिंह नागर, किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अजय चौधरी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार भाटी, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरचंद भाटी, चंद शेखर कसाना, कर्नल देव आनंद, राजेंद्र तंवर चेयरमेन, मेनपाल चौहान, वीरेंद्र सिंह, एडवोकेट रामशरण नागर, डॉ राजीव अधाना, रविंद्र भाटी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कमलेश पाटील नासिक, चक्कर पानी आंध्र प्रदेश से, डॉ शशि नागर, सुंदर तंवर, जितेंद्र तंवर, अमित बसोया, पप्पी तंवर, आजाद भाटी, विनीत चौधरी, सरदार सिंह भाटी, चौधरी वेद पाल गुर्जर, प्रताप सिंह चपराना, अजय वर्मा, कर्मवीर गुर्जर, नरेंद्र कसाना, देवेंद्र अवाना, देवेंद्र गुर्जर, सत्येंद्र कुमार पटेल, सूर्यवंशी इंद्रजीत गुर्जर, कुलदीप सिंह चौहान, डॉक्टर सुनील भाटी इतिहासकार, चैधरी नरेंद्र गुर्जर, प्रमोद भाटी, चैधरी ईश्वर वर्मा, चौधरी धर्मवीर नागर, चौधरी आनंद गुर्जर, चौधरी मांगेराम, हितेंद्र ड़ेढ़ा, चौधरी सुमेर सिंह रावत, चौधरी सतीश भाटी एडवोकेट, सूबेदार इंद्रजीत भाटी, अश्मित भाटी रागनी कलाकार, रामवीर तंवर, गजेंद्र बंसल, तेजिंदर नागर, जितेंद्र बसोया, जितेंद्र अवाना, विश्राम गुर्जर, आकाश नागर, संजीव कलशान, अजय कुमार, ललित अवाना, देवेंद्र मुखिया, प्रवीण चैधरी, चौधरी धीरज नागर, राम कुमार भाटी, बालकराम नागर, योगेश बंसल, सतीश बसोया, श्याम सिंह अवाना, सुजीत सिंह, सुंदर सिंह लोहिया, मनीष रकसवाल, मनीष भाटी, शिवकुमार तंवर, अवनीश तंवर, युवराज तंवर, अनमोल भड़ाना, धर्मेंद्र गुर्जर, पुनीत गुर्जर आदि सैकड़ों गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए।
 

अन्य खबरें