Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में नवविवाहिता की छत से गिरकर मौत के मामले में पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुक़दमा दर्ज कराया गया है। नवविवाहिता के पिता का आरोप है कि दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर दामाद ने उनकी बेटी को पहले पीटा और फिर छत से धक्का देकर हत्या कर दी। पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।
अमरोहा के गंगेश्वरी गांव के निवासी सतवीर ने बताया कि उनकी बेटी संगीता का विवाह 15 जून को सूरजपुर में रहने वाले कन्हैया से हुआ था। शादी के बाद संगीता अपने पति के साथ सूरजपुर कस्बे की मंदिर वाली गली में रह रही थी। रविवार की शाम संगीता ने अपने माता-पिता से मोबाइल पर बात की थी। आरोप है कि इस दौरान उसने पति के अतिरिक्त दहेज मांगने और मारपीट की जानकारी दी थी। इसके बाद उन्हें सोमवार को सूचना मिली कि संगीता की छत से गिरकर मौत हो गई है।
संगीता के पिता सतवीर का आरोप है कि कन्हैया ने दहेज़ में पांच लाख रुपये न देने पर उनकी बेटी की छत से धक्का देकर हत्या की है। सतवीर ने आरोपी दामाद के ख़िलाफ़ सूरजपुर कोतवाली में मुक़दमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।