Tricity Today | ग्रेनो फेडरेशन ने प्राधिकरण को दी चेतावनी
ग्रेटर नोएडा फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूएज के पदाधिकारी बुधवार को ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों की समस्याओं को लेकर विकास प्राधिकरण दफ्तर पहुंचे। पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की। मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर और महासचिव दीपक भाटी के नेतृत्व में तमाम आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचे। प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता से मिलकर ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने कहा कि ग्रेनो में नगर निगम बनाया जाए। शहर की टूटी हुई सड़कों की समस्या, प्रभारियों की निष्क्रियता, पार्कों की दयनीय स्थिति, ओपन जिम का निर्माण नहीं होना, सेक्टरों में बारात घर का निर्माण नहीं होना, अस्थाई रूप से दुकानों का आवंटन, फेडरेशन के सदस्यों की प्राधिकरण में एंट्री आई कार्ड के आधार पर करने, प्राधिकरण और पुलिस अधिकारियों के साथ सभी आरडब्ल्यूए के साथ बैठक करने की मांग की।
पदाधिकारियों ने कहा कि ग्रेनो की आरडब्ल्यूए निरंतर सेक्टरों की शिकायतों को हल करने की मांग कर रही हैं, लेकिन अधिकारी सिर्फ झूठे आश्वासन देते रहे हैं। ऐसे में शहर का विकास कैसे हो पाएगा? आरडब्ल्यूए को मान्यता दिए जाने की मांग की। पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द सभी समस्याओं के समाधान की मांग की है। साथ ही ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। पदाधिकारियों ने कहा कि अगर शहर संभालना बस में नहीं है तो प्राधिकरण को यह बात सरकार को बतानी चाहिए। जिससे शहर में नगर निगम बनाया जाए।
पदाधिकारियों ने कहा, ग्रेटर नोएडा के इतिहास में यह समय सबसे खराब चल रहा है, जब शहर बदहाल हो गया है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने जल्दी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में ऋषि पाल सिंह, धर्मवीर नागर, सतीश भाटी, अजब सिंह प्रधान, आलोक नागर, मनीष भाटी, नीरा डागुर, योगेंद्र मावी, कर्मवीर फौजी आदि मौजूद रहे।