Greater Noida: शराब के ठेके खुले तो खरीदने वालों की लग गई लंबी लाइन

Tricity Today | शराब के ठेके पर लगी लंबी लाइन



गौतम बुद्ध नगर में शर्तों के साथ शराब के ठेके खुलने की अनुमति मिल गई। ठेका खुलने के साथ ही शराब लेने वालों की लंबी लाइन लग गई। लॉकडाउन की परवाह किए बिना लोग शराब लेने के लिए डटे रहे। जिला प्रशासन ने जनपद में 391 शराब ठेकों को खोलने की अनुमति दी है। हालांकि दुकानें खुलने के साथ ही कई शर्ते लगा दी हैं। अगर शर्तों का पालन नहीं हुआ तो दुकानें बंद कराई जा सकती हैं। 

सोमवार सुबह जब शराब के ठेके खुले तो वहां पर खरीदने वालों की लाइन लग गई। कई जगह पर लोग दुकानें खुलने से पहले ही पहुंच गए और अपनी बारी का इंतजार करने लगे। शराब ठेके पर 5 लोगों को एक साथ खड़े होने की अनुमति है जबकि दर्जनों लोग लाइन में लगे रहे।

गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद तीसरे लाॅकडाउन में कुछ शर्ते लागू करके शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। गृह मंत्रालय के आदेशनुसार लोगों एक-दूसरे से न्यूनतम छह फीट की दूरी सुनिश्चित करते हुए ग्रीन जोन में कार्य करने की अनुमति दी गई है। दुकान पर एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति मौजूद न होना का भी एडवाइजरी जारी की है। 

अन्य खबरें