नोएडा का कैलाश अस्पताल बुधवार की सुबह से फिर काम करना शुरू करेगा, ये सुविधाएं मिलेंगी

नोएडा | 5 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



नोएडा का कैलाश अस्पताल बुधवार की सुबह से फिर सभी सुविधाओं के साथ काम करना शुरू कर देगा। कोरोना वायरस महामारी के चलते ओपीडी समेत बहुत सारी सुविधाओं को रोक दिया गया था। अस्पताल प्रशासन की ओर से मंगलवार की शाम यह जानकारी दी गई है। अस्पताल प्रशासन की ओर से अपने रजिस्टर्ड पेशेंट को भी मैसेज भेजकर यह जानकारी दी जा रही है।

कैलाश अस्पताल प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि 13 मई यानी बुधवार से चौबीसों घंटे की आपातकालीन सेवाएं, फार्मेसी, लैबोरेट्री, ओपीडी, डायग्नोस्टिक, आईसीयू, सीसीयू और एडमिशन शुरू हो जाएंगे। देशभर में 22 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान किया गया था और उसके बाद कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम करने के लिए देशभर के अस्पतालों में ओपीडी बंद कर दी गई थी। अस्पतालों में लैबोरेट्री भी बंद थीं। केवल आपातकालीन सेवाएं दी जा रही थीं। अब जब लॉकडाउन में ढील दी जा रही है तो अस्पतालों को नए सिरे से काम शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। कैलाश अस्पताल ने यह मैसेज भेजा है, "Kailash Hospital will be fully functional from 13-May with 24X7 Emergency, Pharmacy, Lab, Diagnostic, OPD, Admission, ICU/CCU.
Call: 0120-2327799/9711918223"

अन्य खबरें