Noida News : नोएडा में थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-22 से सोमवार शाम आठवीं की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने छात्रा के अपहरण किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि कुछ क्लू हाथ लगे हैं, जल्द ही कि छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा।
घर लौटते समय हुई गायब
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली महिला ने बताया कि अपने पति और दो बेटियों के साथ सेक्टर-22 में रहती है। वह एक अस्पताल में काम करती है, जबकि उसका पति एक निजी कंपनी में काम करता है। उसकी बड़ी बेटी कक्षा 10 और छोटी कक्षा आठ में पढ़ती है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह उसकी 13 वर्षीय छोटी बेटी परीक्षा देने सेक्टर-22 स्थित एक स्कूल में गई थी। वह परीक्षा देकर घर लौटी और शाम साढ़े पांच बजे अपना स्कूल बैग, एक जोड़ी कपड़े और मोबाइल फोन लेकर घर से निकल गई। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर उसे चिंता होने लगी। उसने मंगलवार को पुलिस को इसकी जानकारी दी।
छात्रा को जल्द किया जाएगा बरामद
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि छात्रा के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया और घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। उसका मोबाइल फोन बंद है। खोड़ा में रहने वाली उसकी सहपाठी से भी पूछताछ की जा रही है। कुछ सुराग हाथ लगे हैं उस पर काम किया जा रहा है। जल्द ही छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।