नोएडा-दिल्ली की सीमाओं पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम, पुलिस ने दिल्ली से प्रवेश रोका

नोएडा | 4 साल पहले | Anika Gupta

Social Media | नोएडा-दिल्ली की सीमाओं पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम



शहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाले ट्रैफिक को नियंत्रित कर दिया है। जिसकी वजह से नोएडा-दिल्ली की सीमाओं पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। कालिंदी कुंज और चिल्ला बॉर्डर पर हालत ज्यादा खराब हैं। लोग ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी परेशानी लिख रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दौरे पर हैं। नोएडा सेक्टर-39 में बनाए गए नए जिला अस्पताल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज 9:30 बजे उद्घाटन करना है। इसके बाद मुख्यमंत्री सेक्टर-59 में एचसीएल के कंट्रोल रूम जाएंगे। वहां गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे अभियान की समीक्षा करेंगे।

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस पर रोकथाम करने के लिए शुक्रवार की रात 10:00 बजे से सोमवार की सुबह 5:00 बजे तक प्रत्येक सप्ताह लागू होने वाला लॉकडाउन चल रहा है। लिहाजा, गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैफिक को नियंत्रित कर दिया है। पुलिस का ध्यान खासतौर से कालिंदी कुंज और चिल्ला बॉर्डर पर है। सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच-पड़ताल के बाद ही वाहनों को शहर में प्रवेश की इजाजत दे रही है। जिसके चलते दिल्ली बॉर्डर पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है।

अन्य खबरें