Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच अगले सप्ताह से मेट्रो फिर चलेगी। इसकी तैयारी कर ली गई हैं। शुक्रवार को नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (NMRC) के अधिकारियों ने बैठक की। उसके बाद स्टेशन ओर मेट्रो की व्यवस्थाएं देखीं। अधिकारियों का कहना है कि सरकार से अनुमति लेने के लिए पत्र चला गया है। वहां से आदेश मिलते ही मेट्रो शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में 22 मार्च से मेट्रो का संचालन बंद है। नोएडा में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ब्लू और मजेंटा लाइन पर मेट्रो का संचालन करती है। इससे अलग नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच एनएमआरसी एक्वा लाइन पर मेट्रो का संचालन करती है। लॉकडाउन के चलते इन सभी रूट पर मेट्रो का संचालन बंद है। अब लॉकडाउन-4 के तहत मेट्रो के संचालन को मंजूरी मिलने की संभावना है।
इसको देखते हुए डीएमआरसी के साथ-साथ एनएमआरसी ने भी मेट्रो चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। एनएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को बैठक की गई। स्टेशन और मेट्रो कोच के अंदर जाकर व्यवस्थाएं देखी हैं। सवारियों के बीच सोशल डिस्टेंशिंग बनाए रखने के इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए हर स्टेशन, प्लेटफार्म और कोच में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। कर्मचारी कोविड-19 से बचाव के सभी नियमों का पालन करवाएंगे।
अभी 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी मेट्रोस्टेशन या प्लेटफार्म पर थूका तो हजार रुपये का जुर्माना
15 स्टेशन पर एक ही गेट से प्रवेश और निकासी की सुविधा