Kisan Andolan : नोएडा में बंद का मिला-जुला असर, किसान सड़क पर और नेता घरों में कैद, बाजारों पर ड्रोन की निगरानी

Tricity Today | नोएडा में बंद का मिला-जुला असर, किसान सड़क पर और नेता घरों में कैद, बाजारों पर ड्रोन की निगरानी



Bharat Bandh: नए कृषि कानून के विरोध में विभिन्न किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद (Bharat Band) का उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में मिला-जुला असर रहा है। जिलेभर में कारखाने, मॉल और बाजार खुले हैं। दूसरी ओर किसान तो सड़कों पर हैं लेकिन पुलिस ने बंद के मद्देनजर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। पुलिस ने कई राजनीतिक दलों के नेताओं तथा विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों को हिरासत में ले लिया है या उन्हें नजरबंद कर दिया है। जिलेभर के भीड़ वाले बाजारों में निगरानी के लिए पुलिस ने ड्रोन तैनात किए हैं।

भारत बंद को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), वामदल, आम आदमी पार्टी (आप), शिवसेना, तृलमूल कांग्रेस समेत कई दलों ने समर्थन दिया है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता सुनील प्रधान ने बताया कि जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होती, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। अपर पुलिस उपायुक्त लव कुमार ने बताया कि भारत बंद के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। उन्होंने बताया कि भारी पुलिस बल के साथ पीएसी की पांच अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई है और किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। 

#BharatBandh
ग्रेटर नोएडा में किसानों ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर चक्का जाम किया। बड़ी संख्या में किसान धरना देकर बैठे। किसान दिल्ली जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। pic.twitter.com/V6kJIWEde5

— Tricity Today (@tricitytoday) December 8, 2020

 

सारे सरकारी और गौर सरकारी कार्यालय खुले हैं

उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले विभिन्न बाजारों में ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। भारत बंद के दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना विकास प्राधिकरण खुले रहे। जिला न्यायालय एवं जिला आयुक्तालय में भी काम रोजाना की तरह हुआ। रोडवेज की बसें भी अपने समय के अनुसार चलती रहीं। दिल्ली मित्रों और ग्रेटर नोएडा मेट्रो भी निर्बाध रूप से चल रही हैं। हालांकि, सभी स्थानों पर पुलिस चौकसी बहुत ज्यादा है।

अन्य खबरें