एकेटीयू के छात्रों के लिए काम की खबर, इस बार वर्चुअल लैब में होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम

Tricity Today | Abdul Kalam Technical University



उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए बड़ी खबर है। लॉकडाउन में छात्रों को परेशानी न हो इसके लिए एकेटीयू ने इंजीनियरिंग छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं वर्चुअल लैब में करवाने का फैसला लिया है। एकेटीयू के डीन विनीत कंसल ने बताया कि इसके लिए तैयारी चल रही है। इस विषय पर इसी हफ्ते हुए वेबिनार में विस्तृत चर्चा की गई।

कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि एकेटीयू ने ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग और वर्चुअल क्लास रूम की सुविधा भी छात्रों को दी है। वर्चुअल लैब में छात्रों की परीक्षा और कक्षाओं के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा, आईआईटी कानपुर की वर्चुअल लैब को क्षेत्रीय केंद्र बनाया गया है। एकेटीयू के 750 कॉलेजों में करीब ढाई लाख छात्र पढ़ रहे हैं। 

कुलपति ने बताया कि मानव संसाधन मंत्रालय की वर्चुअल लैब में इंजीनियरिंग के लगभग सभी विषय के प्रैक्टिकल उपलब्ध हैं। इस वक्त पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। कोरोनावायरस संक्रमण के कारण कक्षाएं और परीक्षाओं का आयोजन कराना संभव नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को ध्यान में रखते हुए इस बार विश्वविद्यालय प्रैक्टिकल एग्जाम वर्चुअल क्लास के माध्यम से करवाएगा। आने वाले सत्र में पढ़ाई भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करवाई जा सकती है। इसके लिए विश्वविद्यालय के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों से बातचीत की जा रही है।

अन्य खबरें