Noida/Greater Noida: अब लॉकडाउन के दौरान बैंक या एटीएम बूथ जाने की जरूरत नहीं

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



कोरोना वायरस के खतरे और लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं। रूपये निकालने के लिए एटीएम बूथ और बैंक में भी जाने से डर लगता है। कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई इस परिस्थिति में डाक विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। रूपये निकालने के लिए अब बैंक या एटीएम बूथ पर जाने की जरूरत नहीं है। डाक विभाग घर बैठे ही रूपये निकालने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।

पोस्ट मास्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को बैंक से रूपये निकालने में दिक्कत आ रही है। कोरोना संकट काल में लोगों की मदद के लिए डाक विभाग आगे आया है। उन्होंने बताया कि यदि आपका बैंक खाता आधार से लिंक है तो बैंक या एटीएम बूथ जाने की जरूरत नहीं है। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम यानी डाकघर का चलता फिरता एटीएम से कोई भी व्यक्ति अपने बैंक खाते से 100 रूपये से लेकर 10 हजार रूपये तक का भुगतान प्राप्त कर सकता है।

डाक विभाग के ऑफिस में फोन करने पर इलाके का डाकिया चलता फिरता एटीएम लेकर आपके घर पर पहुंचेगा, जिसकी मदद से 100 रूपये से लेकर 10 हजार रूपये तक निकाल सकते हैं। डाक विभाग द्वारा शुरू की गई इस सेवा का बहुत से लोग लाभ उठा रहे हैं।

अन्य खबरें