गौतमबुद्ध नगर के लोगों के लिए बड़ी खबर, तीनों प्राधिकरण 6-6 लाख रुपये में 50 हजार परिवारों को फ्लैट देंगे

Tricity Today | Noida, Greater Noida And Yamuna Authority CEO



गौतमबुद्ध नगर के तीनों विकास प्राधिकरण 50 हजार परिवारों को केवल 6-6 लाख रुपये में फ्लैट देंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री आवास योजना में अब घरों की कीमत बढ़ा दी गई है। अब इस योजना के लाभार्थियों को 6 लाख रुपये चुकाने होंगे। जनपद में प्राधिकरणों को 50 हजार घर बनाकर देने का लक्ष्य सरकार की ओर से दिया गया है।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (पीएमएवाई-शहरी) के तहत जिले में भी शहरी गरीबों को मकान देने की कवायद तीन साल पहले शुरू की गई। गौतमबुद्ध नगर में शहरी गरीबों के लिए 50 हजार मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया था। ये मकान नोएडा, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और यूपसीडा बनाएंगे। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यीडा ने इन मकानों की लागत निकाली तो छह लाख रुपये से अधिक बैठ रही थी। जबकि, शासन से इनकी कीमत 4.5 लाख रुपये तय की गई थी। अब एकबार फिर नए सिरे से पीएमएवाई के फ्लैटों की कीमत करीब छह लाख तय
की गई है।

सामान्य रूप से इन फ्लैट की कीमत करीब 12 लाख रुपए है। इनमें छह लाख रुपए की सब्सिडी उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार विकास प्राधिकरण को मुहैया करवाएगी। छह लाख रुपए आवंटी को चुकाने होंगे। यह धनराशि आवंटित किस्तों में भी विकास प्राधिकरण को चुका सकेंगे।

दूसरी ओर शहर के बिल्डर 45 लाख रुपये से कम कीमत में फ्लैट नहीं दे रहे हैं। एक बैडरूम की कीमत भी 30 लाख रुपये से कम नहीं है। ऐसे में तीनों विकास प्राधिकरण की यह योजना निम्न आय वर्ग के लोगों को बड़ी राहत देगी।

अन्य खबरें