Tricity Today | Noida Metro
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो सोमवार से चलेगी। हालाँकि, इस पर नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन रविवार की शाम तक फैसला लेगी। लॉकडाउन पर सरकार का फैसला आने के बाद एनएमआरसी को निर्णय लेना है। अभी सात ट्रेन ही 15-15 मिनट के अंतराल में चलाई जाएंगी। रविवार को सभी स्टेशन के मैनेजर और बाकी स्टाफ को मीटिंग के लिए बुलाया गया है।
एनएमआरसी ने फैसला लिया है कि कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। कोविड-19 के लक्षण मिलने या तापमान सामान्य से अधिक मिलने पर व्यक्ति को स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा।
लॉकडाउन के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा लाइन पर भी 22 मार्च से मेट्रो नहीं चल रही है। अब पूरी उम्मीद है कि लॉकडाउन-4 के तहत केंद्र सरकार सोमवार से मेट्रो चलाने की अनुमति दे देगी। इसी को देखते हुए एनएमआरसी ने भी मेट्रो चलाने की तैयारी पूरी कर ली है।
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की प्रबंध निदेशक ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि इस लाइन पर कंटेंटमेंट जोन में आने वाले स्टेशन बंद रखे जाएंगे। पब्लिक नोटिस ओर वेबसाइट के जरिए लोगों को इन स्टेशन की सूचना दे दी जाएगी। अभी 15-15 मिनट के अंतराल में मेट्रो चलाई जाएगी। राइडरशिप बढ़ने पर फ्रीक्वेंसी का समय कम किया जाएगा।
स्टेशन हर दो घंटे में संक्रमण मुक्त होंगे
ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि सेक्टर 50, 51, 76, परी चौक, नॉलेज पार्क-2 और डिपो स्टेशन में दो-दो दरवाजे खोले जाएंगे। यहां यात्री ज्यादा रहते हैं। एक दरवाजे से प्रवेश और निकास की व्यवस्था रहेगी। बाकी स्टेशन पर एक-एक दरवाजे से ही सवारियों को प्रवेश ओर निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टेशन और ट्रेन को हर 2-2 घंटे में सेनेटाइज किया जाएगा। सवारियों के बीच एक मीटर दूरी रखी जाएगी। स्टेशन में प्रवेश से पहले हर सवारी की थर्मल स्क्रीनिंग होगी।
स्टेशन या प्लेटफार्म पर थूका तो हजार रुपये का जुर्माना
मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप होना अनिवार्य
15 स्टेशन पर एक ही गेट से प्रवेश और निकासी की सुविधा