नोएडा में ज्वेलर को गोली मारने वाला बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार, इतने मुकदमे कि पढ़ते-पढ़ते थक जाएंगे

नोएडा | 4 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | Jeweler Naresh Panwar



नोएडा सेक्टर-12 के पी ब्लॉक बाजार में गोली मारकर सर्राफ को लूटने वाले तीन बदमाशों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा पुलिस ने बदमाश को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस बदमाश के खिलाफ दिल्ली में 24 मुकदमे दर्ज हैं। अभी दो आरोपी फरार हैं। पुलिस को उनके बारे में सारी सूचनाएं मिल गई हैं। अब पुलिस उन दोनों आरोपियों को तलाश कर रही है। इन तीनों कुख्यात बदमाशों के खिलाफ दिल्ली में 80 मुकदमे दर्ज हैं।

नोएडा के डीसीपी संकल्प शर्मा ने बताया कि आरोपी बदमाश नासिर है। नासिर मूल रूप से बागपत का रहने वाला है। लंबे अरसे पहले वह दिल्ली के भजनपुरा में आकर बस गया था। आरोपी के खिलाफ दिल्ली भजनपुरा में 24 केस चल रहे हैं। ये लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती के मामले हैं। दो आरोपी अभी फरार हैं। इनमें से एक मुजम्मिल के खिलाफ 40 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, तीसरे फरार आरोपी के खिलाफ भी 16 मुकदमे बताए जा रहे हैं।

डीसीपी संकल्प शर्मा ने बताया कि नासिर ने पूछताछ में बताया कि यह तीनों लूट करने के इरादे से नोएडा में आए थे। इन्होंने सेक्टर 12 में नरेश पंवार की शॉप कमल ज्वेलर्स खुली देखी और घुस गए। जब लूटपाट करने लगे तो नरेश पंवार ने विरोध किया। बाजार में गहमागहमी थी। लिहाजा, लुटेरों ने उसे गोली मार दी।

13 फरवरी को सेक्टर-12 स्थित पी ब्लॉक मार्केट में कमल ज्वैलर्स शोरूम पर तीन हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर दुकान मालिक नरेश पंवार को गोली मारकर घायल कर दिया था और लाखों रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे।

घटना के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश दिल्ली में घुस गए थे। घायल नरेश पंवार के भाई कमल ने सेक्टर-24 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस तभी से बदमाशों की तलाश में लगातार दिल्ली क्षेत्र में दबिश दे रही है मगर बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी मिली है।

अभियुक्त का नाम पता
नासिर पुत्र इदरीश, निवासी मोहल्ला सुभाष नगर, नोर्थ घोण्डा, थाना भजनपुरा दिल्ली, मूल पता ग्राम डोला, थाना सिंघावली अहीर, जिला बागपत।

फरार अभियुक्तगण के नाम पता

  1. मुजम्मिल पुत्र इसरार कुरैशी, निवासी ए-275 गली नंबर-4, नियर जामा मस्जिद, पुरानी सीमापुरी दिल्ली।
  2. छोटू, पता अज्ञात

अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी का विवरण

  1. घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल होण्डा शाईन रजिस्ट्रेशन नंम्बर डीएल 3एस ईए 1320 सम्बंधित (ई-एफआईआर नम्बर 00135 दिल्ली से चोरी)।
  2. पीली धातु की पांच छीती हुई अंगूठियां।
  3. एक अदद कंट्री मेड पिस्टल नाजयाज।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

  1. मुकदमा अपराध संख्या 0148/2020 धारा 394/411 आईपीसी और 7 क्रिमिनल लॉ एमेंडमेंट एक्ट, थाना सेक्टर-24 नोएडा
  2. मुकदमा अपराध संख्या 0225/2020 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट, थाना सेक्टर-24 नोएडा
  3. मुकदमा अपराध संख्या 0258/2003 घारा 25/54/59 आम्र्स एक्ट दिल्ली
  4. मुकदमा अपराध संख्या 839/2015, धारा 302/392/394/397/411/368/120बी आईपीसी, दिल्ली
  5. मुकदमा अपराध संख्या 0132/2015 धारा 356/379/34 आईपीसी, दिल्ली
  6. मुकदमा अपराध संख्या 24/2015 धारा 393/34 आईपीसी दिल्ली
  7. मुकदमा अपराध संख्या 07/2015 धारा 356/379/34 आईपीसी दिल्ली
  8. मुकदमा अपराध संख्या 085/2015 धारा 392/379/34 आईपीसी दिल्ली
  9. मुकदमा अपराध संख्या 272/2015 धारा 392/397/34 आईपीसी दिल्ली
  10. मुकदमा अपराध संख्या 25/2015 धारा 307/34 आइ्रपीसी दिल्ली
  11. मुकदमा अपराध संख्या 202/2015 धारा 379/34 आईपीसी दिल्ली।
  12. मुकदमा अपराध संख्या 208/2015 धारा 392/34 आईपीसी दिल्ली
  13. मुकदमा अपराध संख्या 100/2015 धारा 392/34 आईपीसी दिल्ली
  14. मुकदमा अपराध संख्या 73/2015 धारा 392 आईपीसी दिल्ली
  15. मुकदमा अपराध संख्या 106/2015 धारा 394/34 आईपीसी दिल्ली
  16. मुकदमा अपराध संख्या 200/2015 धारा 411/336/120बी/34 आईपीसी व 27/25/54/59 आम्र्स एक्ट
  17. मुकदमा अपराध संख्या 593/2005 धारा 452/506/34 आईपीसी दिल्ली
  18. मुकदमा अपराध संख्या 54/2003 धारा 25 आम्र्स एक्ट दिल्ली
  19. मुकदमा अपराध संख्या 2705/2018 धारा 392 आईपीसी थाना साहिबाबाद गाजियाबाद
  20. मुकदमा अपराध संख्या 2706/2018 धारा 392 आईपीसी थाना साहिबाबाद गाजियाबाद
  21. मुकदमा अपराध संख्या 2831/2018 धारा 307 आईपीसी थाना साहिबाबाद गाजियाबाद।
  22. मुकदमा अपराध संख्या 2832/2018 धारा 411/414 आईपीसी थाना साहिबाबाद गाजियाबाद
  23. मुकदमा अपराध संख्या 2834/2018 धारा 3 आम्र्स एक्ट थाना साहिबाबाद गाजियाबाद
  24. मुकदमा अपराध संख्या 3722/2018 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना साहिबाबाद गाजियाबाद

अन्य खबरें