नोएडा पुलिस काढ़ा पीकर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगी

नोएडा | 4 साल पहले | Anika Gupta

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



कोरोना संकट काल में पुलिस के जवान लॉकडाउन के बाद से रात-दिन मुस्तैदी से तैनात हैं। ऐसे में इन्हें प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा पीने की नसीहत दी गई है, ताकि वह बीमारी से लड़कर अपने दायित्व का निर्वहन कर सकें। 

कोविड-19 पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिसकर्मी लॉकडाउन के बाद से रात-दिन कार्य कर रहे हैं। जो जिम्मेदारी दी जा रही है, सबका अनुपालन कर रहे हैं। वैश्विक महामारी के इस दौर में पुलिसकर्मियों को फ्रंट लाइन में काम करना पड़ रहा है। संदिग्धों को लाने की जिम्मेदारी भी है। ऐसे में पुलिसकर्मी अपने आप को चुस्त रखने और सुरक्षित रखने के लिए गर्म काढ़ा का सेवन करें। पुलिसकर्मियों को गर्म पानी में तुलसी पत्ती, अदरक, काली मिर्च व दालचीनी से बने गर्म काढ़े का सेवन करने की सलाह दी गई है।

जिले में 50 पुलिसकर्मी हो चुके हैं संक्रमित
अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से जंग लड़ने के दौरान अब तक 50 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें एक की मौत हुई है, जबकि 19 का इलाज चल रहा है। वहीं, 30 ठीक होकर घर पहुंचे हैं।

अन्य खबरें